नेत्रदान महादान
सरहिंद,रूप नरेश: आज विश्व जागृति मिशन और श्री कृष्णा सेवा समिति के विनय गुप्ता प्रोजेक्ट चेयरमैन (नेत्रदान) के प्रयास से अशोक कुमार पुत्र लेट ज्वाला मल जी की मृत्यु के बाद उनकी आंखें दान करवाई गई।
नेत्रदान पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर्स की टीम द्वारा किया गया। मिशन नेत्रदानी परिवार के सदस्यो का धन्यवाद करती है। इस मौके विश्व जागृति मिशन और श्री कृष्णा सेवा समिति के विनय गुप्ता प्रोजेक्ट चेयरमैन(नेत्रदान) ने कहा कि मैं सारे शहर निवासियों से विनती करता हूं कि आंखों के महादान में सभी बढ़ चढ़ के सहयोग करें ताकि मृत्यु के बाद उनकी आंखें किसी और दो लोगों की जिंदगी में रोशनी ला सके।