संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर कल
मोहाली / एस ए एस नगर ( नरिंदर चावला):
संत निरंकारी मिशन द्वारा आने वाली तारीख 07/07/2024 दिन रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन फेस 6 मोहाली में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मोहाली की संयोजिक बहन डॉक्टर जतिंदर कौर चीमा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह इस शाखा का 27वां रक्तदान शिविर है। इस शिविर में चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी विशेष रूप से आशीर्वाद देने आ रहे हैं। इस शिविर का समय प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। उन्होंने इलाक़ा वासियों से इसमें शामिल होने की विनती करते हुए कहा कि इस रक्तदान शिविर में सभी का स्वागत है।