Punjab

प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए दिए मूल मंत्र, ‘न खाऊंगा और न खाने दूंगा’ : टोहड़ा

मंडी गोबिंदगढ़ : केंद्र में लंबे समय शासन करने वाली कांग्रेस ने देश के विकास को दरकिनार कर खुद का विकास किया है और देश के खजाने को चुना लगा अपने घरों की तिजोरियां भरी हैं जिनका असली चेहरा आज देश की जनता के सामने बे-नकाब को चुका है। ये शब्द भारतीय जनता पार्टी पंजाब के सचिव व हलका अमलोह के इंचार्ज इंजीनियर कंवरवीर सिंह टोहड़ा ने कहे।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए दिए मूल मंत्र है न खाऊंगा और न खाने दूंगा, जिस पर चलते हुए केंद्र सरकार कायम है और देश की उन्नति और जन कल्याण के लिए कार्य कर रही है। टोहड़ा ने कहा कि इससे पहले सत्ता में रही कांग्रेस के कार्य काल में करोड़ों रुपए के 2जी घोटाला, कामनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला के अलावा कई बड़े घोटाले हुए थे।

उन्होंने कहा कि झारखंड के कांग्रेसी राज्य सभा सदस्य धीरज साहू से मिली करीब 300 करोड़ की नकदी से यह साफ है कि कांग्रेस ने हमेशा ही देश को लुटा है वहीं त्रिमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा एक व्यापारी से लिए महंगे उपहार व सुविधाएं हासिल करने वाली महुआ मोइत्रा को अपनी सदस्यता से हाथ धोना पड़ा। टोहड़ा ने कहा कि देश को लूटने वाले नेताओं से मोदी सरकार पाई-पाई का हिसाब लेगी और देश का पैसा देश के लोगों के लिए ही खर्च होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *