Punjab

श्री राम लीला कमेटी द्वारा श्री राम विवाह के उपलक्ष्य में किया गया 56 भोग का आयोजन

बस्सी पठाना, रूप नरेश: श्री राम लीला कमेटी बस्सी पठना द्वारा अध्यक्ष अजय सिंगला की अध्यक्षता में प्राचीन श्री शिव मंदिर, नजदीक डाकघर में श्री राम विवाह के उपलक्ष्य में 56 भोग एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शहर की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया और प्रभु श्री राम का गुणगान किया गया। बातचीत के दौरान कमेटी महासचिव मनोज कुमार भंडारी ने बताया कि श्री राम लीला कमेटी द्वारा प्रभु श्री राम विवाह के उपलक्ष्य में 56 भोग एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्री राम लीला कमेटी के सदस्यों कुलदीप किप्पी, गुलशन कुमार, श्री राधा माधव संकिर्तन मंडल के श्री राजिंदर भनोट, श्री कृष्ण संकिर्तन मंडल के श्री राजकमल शर्मा एवं श्री सत्य साईं सेवा समिति के श्री जतिंदर शर्मा द्वारा प्रभु श्री राम का गुणगान किया गया। भंडारी ने बताया कि श्री राम लीला कमेटी द्वारा हर मंगलवार को प्राचीन श्री शिव मंदिर के प्रांगण में रात्रि ठीक 7.50 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। उन्होंने बताया कि आने वाली 22 जनवरी को हम सभी के लिए बहुत गर्व एवं हर्ष की बात है कि लगभग 500 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं और हम सभी इस आलोकिक पल के साक्षी बनने जा रहे हैं। श्री राम आगमन महोत्सव कमेटी द्वारा जिसमें शहर की समस्त धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाएं शामिल हैं द्वारा 20 जनवरी से 28 जनवरी तक अग्रवाल धर्मशाला में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है और 22 जनवरी को शहर में विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने सभी शहर निवासियों से निवेदन किया कि 22 जनवरी को अपने अपने घरों को सजाये एवं रात को कम से कम पांच दिये जरूर जलाएं। अंत में मनोज कुमार भंडारी द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कमेटी कोषाध्यक्ष अनिल जैन, स्टोरकीपर रविंद्र रम्मी, अनिल कुमार,राज कुमार वधवा, रवीश अरोड़ा, मंदिर अध्यक्ष अरुण पाठक, महासचिव अजय मल्लहोत्रा, कोषाध्यक्ष नरेश वर्मा, श्री कृष्ण संकिर्तन मंडल से राजकमल शर्मा, श्री राधा माधव संकिर्तन मंडल के राजेन्द्र भनोट, भारत विकास परिषद् के राज्य संगठन मंत्री रमेश मल्लहोत्रा, सचिव भारत भूषण सचदेवा, कोषाध्यक्ष संजीव सोनी, बबलजीत पनेसर, श्री शिव दुर्गा मंदिर से नीरज मल्लहोत्रा, धीमान ब्राह्मण सभा से श्री अशोक धीमान, छांगिआं वाला मंदिर से धरमिंदर बांडा, गऊशाला कमेटी के अध्यक्ष मोहन लाल गोगना, श्री जगदंबे लंगर कमेटी के अध्यक्ष श्री कमल किशोर भंडारी, ब्राह्मण समाज से श्री प्रवीण कपिल, शिव शक्ति समाज सेवा दल से अध्यक्ष पुनीत गोयल, चेयरमैन श्री प्रीतम रबड़, पार्षद श्री पवन बांसल, हरप्रीत सिंह, हरमीत बाजवा, दीपक शर्मा, संजीव कौडा,राजेश धीमान, कर्ण पनेसर, अक्षय धीमान, अभिनीत कटारिया, अतुल शर्मा, जवाहर लाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *