एक शाम खाटू शाम जी के नाम भजन कीर्तन का आयोजन किया गया
बस्सी पठाना (उदय): बाबा खाटू शाम जी के जन्मोत्सव को समर्पित बस्सी पठाना वार्ड नंबर 12 में बाबा खाटू शाम जी के भक्तों द्वारा एक नाम बाबा खाटू शाम जी के भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान खन्ना शहर के मशहूर गायक नीरज वैद एंड पार्टी ने खाटू शाम के भजन सुनाकर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।शहर की पूरी संगत ने कीर्तन में भाग लिया और बाबा खाटू शाम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा खाटू शाम के भक्तों द्वारा गायक नीरज वैद को सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर हरीश कुमार, मनोज मेहरा, मनोज कुमार मौजी, नीता, आशु, जग्गी, जतिंदर कुमार, विकास कुमार, समाज सेवी अनुप सिंगला, रमेश कुमार सी.आर., पूजा महंत, रमेश गुप्ता, प्रीतम रब्बर, गोपाल कृष्ण भल्ला, प्रेम मल्हौत्रा रवि गुप्ता, विजयपाल बंटी, हैप्पी आदि मोहल्लावासी मौजूद रहे|