पताया 2025 विश्व बोशिया चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए 4 भारतीय खिलाड़ी पहुंचे
(विश्व बोशिया चैम्पियनशिप 19 मई से 28 मई, 2025 तक थाईलैंड में शुरू होगी)

20 मई (प्रमोद धीर): पटाया 2025 विश्व बोशिया एशिया-ओशिनिया चैंपियनशिप 19 मई से 28 मई 2025 तक थाईलैंड में धूमधाम से आयोजित की जा रही है। बोशिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह धालीवाल और महासचिव शमिंदर सिंह ढिल्लों ने प्रेस को बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कुल 16 देशों के खिलाड़ी पहुंचे हैं और भारत की बोशिया इंडिया टीम के कुल चार खिलाड़ी कोच दविंदर सिंह टफी बराड़ और मीडिया प्रभारी प्रमोद धीर के नेतृत्व में इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे हैं। इनमें बीसी-3 वर्ग के पुरुष खिलाड़ी सचिन चमरिया, महिला वर्ग की अंजलि देवी और बीसी-4 वर्ग के पुरुष खिलाड़ी जतिन कुशवाह और महिला वर्ग की अनापूर्णा शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों का चयन बोशिया इंडिया द्वारा भारत में आयोजित बोशिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप और राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद किया गया है। उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर बोशिया इंडिया के चेयरमैन अशोक बेदी व पदाधिकारी जगरूप सिंह सूबा बराड़, गुरप्रीत सिंह धालीवाल, डॉ. रमनदीप सिंह, जसिंदर सिंह, अमनदीप सिंह आदि ने भारत के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।