भारतम् वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसीपल सर्वप्रीत कौर ‘बैस्ट प्रिंसीपल’ अवार्ड से सम्मानित
मंडी गोबिंदगढ़ – इलाके की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था भारतम् वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसीपल सर्वप्रीत कौर को शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बुधवार फैप नैशनल अवार्ड द्वारा चंडीगढ़ में बैस्ट प्रिंसीपल अवार्ड से सम्मानित किया गया और इसके अंतर्गत उन्हें प्रशस्ति पत्र और ट्राफी प्रदान की गई।
इस संबंधी जानकारी देते स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल के फाऊंडर राज गोयल ने कहा कि प्रिंसीपल सर्वप्रीत कौर अपने अनुभव और कार्यप्रणाली के बल बूते पर विद्यालय को लगातार श्रेष्ठता की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं।
इसी कौशल को चिन्हांकित करते
हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रिंसीपल का सम्मान दिया गया। फाऊंडर राज गोयल ने कहा कि यह अवार्ड मिलना स्कूल के लिए बहुत गर्व की बात है, और हमें आशा है कि भविष्य में भी आप अपने प्रयासों से स्कूल को गौरवान्वित करेंगी।
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल सर्वप्रीत कौर ने बताया कि उनका उद्देश्य स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबों तक सीमित रखना नहीं है, स्कूल में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन के साथ- साथ, प्रैक्टिकल नॉलेज, स्किल्स और अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यालय का संचालन एक ऐसा विशेष कार्य है, जिसमें अथक परिश्रम एवं कुशल अनुभव की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल रखते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें सही दिशा निर्देशन देते हुए सफलता के शिखर पर पहुंचाना, समाज में प्रतिस्थापित करना कड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि स्कूल को शिक्षा की गुणवत्ता व कुशल कार्य-प्रणाली की वजह से समय-समय पर प्रतिष्ठित अवार्ड मिलते रहे हैं।
उन्होंने बताया इससे उनको व उनकी टीम को एक नया उत्साह, मोटिवेशन और प्रेरणा मिलती है। फैप नैशनल अवार्ड द्वारा’ बैस्ट प्रिंसीपल ‘ का अवार्ड मिलना बहुत ही गर्व और खुशी की बात है। यह उपलब्धि सिर्फ उनकी नहीं है बल्कि स्कूल परिसर व टीम वर्क की है। फाऊंडर राज गोयल, एजुकेशन एडवाइजर पी. के. अरोड़ा और स्कूल मैनेजमैंट ने उन्हें तह दिल से बधाई दी।