स्टील सिटी फर्नेस एसोसिएशन ने भी रजिस्टर्ड स्क्रैप ट्रेडर्ज से ही स्क्रैप खरीदने का लिया फैसला
![]()
फर्नेस उद्योग व स्क्रैप ट्रेडर्ज को बचाने के लिए द आर्यन स्क्रैप ट्रेडर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन ने की स्टील सिटी फर्नेस एसोसिएशन के साथ बैठक
मंडी गोबिंदगढ़, रुप नरेश: लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ व खन्ना के फर्नेस उद्योग व लोहा स्क्रैप ट्रेडर्ज को बचाने के लिए देश की सबसे बड़ी संस्था द आर्यन स्क्रैप ट्रेडर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन मंडी गोबिंदगढ़ के प्रधान अमन शर्मा द्वारा की जा रही कोशिशों को उस समय बल मिला जब एसोसिएशन द्वारा स्टील सिटी फर्नेस एसोसिएशन मंडी गोबिंदगढ़ के प्रधान भारत भूषण टोनी जिंदल के साथ बैठक कर सहयोग मांगा गया। बैठक में उक्त के अलावा एकटिंग प्रधान लक्की पंडित, जीवन गंभीर, भगवान दास शर्मा, जसप्रीत सिंह नय्यर व गोपाल कृष्ण जिंदल आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।
बैठक उपरांत स्टील सिटी फर्नेस एसोसिएशन के प्रधान भारत भूषण टोनी जिंदल ने बताया कि आज उनकी द आर्यन स्क्रैप ट्रेडर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन मंडी गोबिंदगढ़ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्क्रैप ट्रेड करने में व फर्नेस उद्योग को अपनी फर्नेसें चलाने में पेश आरही मुश्किलों बारे खुलकर बताया। उन्होंने बताया कि बैठक दौरान स्क्रैप एसोसिएशन द्वारा इंडक्शन फर्नेस एसोसिएशन के साथ हुई बैठक बारे विस्तार से बताकर स्क्रैप एसोसिएशन द्वारा गत दिनों हुई बैठक में किए गए फैसलों बारे बताकर स्टील सिटी फर्नेस एसोसिएशन के सभी सदस्यों से भी सहयोग मांगा गया।
जिंदल ने बताया कि उनकी एसोसिएशन के सभी सदस्य भी उन स्क्रैप ट्रेडर्ज से ही स्क्रैप की खरीद करेंगे, जो ट्रेडर्ज द आर्यन स्क्रैप ट्रेडर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन मंडी गोबिंदगढ़ के साथ रजिस्टर्ड होंगे। उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए यह भी कहा कि द आर्यन स्क्रैप ट्रेडर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन मंडी गोबिंदगढ़ द्वारा जो भी कन्वरैशन व पेमेंट की धारा की कमीशन तय की जाएगी, उसे भी उनकी एसोसिएशन द्वारा मानता दी जाएगी। उन्होंने स्क्रैप की सप्लाई करने वाले सभी स्क्रैप ट्रेडर्ज को द आर्यन स्क्रैप ट्रेडर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन मंडी गोबिंदगढ़ के साथ जल्द से जल्द रजिस्टर्ड होने की अपील की।
