Sirhind

श्री कृष्णा सेवा समिति सरहिंद ने की बैठक

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ के आयोजन की तैयारियां शुरू

सरहिंद, रूप नरेश: श्री कृष्णा सेवा समिति सरहिंद की बैठक अर्बन ग्रिलर रेस्टोरेंट सरहिंद मंडी में हुई। बैठक में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ के आयोजन की सफलता पर विचार विमर्श किया। आगामी 20 से 27 अप्रैल तक सरहिंद के श्री विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कई निर्णय लिए गये। बैठक में आयोजक समिति के चेयरमैन विनय गुप्ता ने बताया कि पंडाल निर्माण सहित सभी कार्यों की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी जारी है। सभी मतों से जुड़े लोगों के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कलश शोभा यात्रा से की जाएगी। । समिति के सरप्रस्त दविंदर भट्ट, वाइस चेयरमैन रोहित शर्मा, प्रधान ललित कुमार, सेक्रेटरी डिप्टी कुमार, कैशियर विनय सूद, वाइस प्रधान दीपू जयसवाल,प्रोजेक्ट इंचार्ज सुमित अरोड़ा ने बताया कि 20 से 27 अप्रैल तक चलने वाली इस कथा में कथाव्यास विशाल ठाकुर जी श्री नगली आश्रम सरहिंद वाले अपने मुखारविंद से गुणगान करेंगे । उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों से आयोजन में भाग लेने तथा अपेक्षित सहयोग देने की अपील की। श्री कृष्ण सेवा समिति के द्वारा करवाई जाने वाली कथा में काफी लोगों ने समिति में मेंबर के रूप में जॉइनिंग की ओर बैठक में हिस्सा लिया और भरोसा जताया कि वह अपने तन मन धन से मद भागवत कथा में सहयोग देंगे। समिति के सभी मेंबरों की तरफ से पूरे शहर के सभी कृष्ण भक्तों से अपील की जाती है कि वह परिवार सहित आकर कथा श्रवण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *