Sirhind

नेत्रदान महादान

फतेहगढ़ साहिब, रूप नरेश: आज विश्व जागृति मिशन के विनय गुप्ता प्रोजेक्ट चेयरमैन(नेत्रदान) के प्रयास से सरदार हरबंस सिंह चीमा (उमर 86 साल ) पुत्र स्वर्गीय रवेल सिंह चीमा वासी गांव खानपुर फतेहगढ़ साहिब जी की मृत्यु के बाद उनकी आंखें दान करवाई गई नेत्रदान पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर्स डा. मुकेश, डॉ अमृतपाल सिंह की टीम द्वारा किया गया। मिशन नेत्रदानी परिवार के सदस्यो पुत्र परमजीत सिंह चीमा, बलविंदर सिंह, मोहन सिंह, रछपाल सिंह, हरदीप सिंह, अमरिंदर सिंह, सुखदेव सिंह, वेद प्रकाश, सरपंच बलजिंदर सिंह, मनजीत शर्मा और रिश्तेदारों और समूह चीमा परिवार और ग्राम पंचायत खानपुर का धन्यवाद करती है। मैं सारे शहर निवासियों से विनती करता हूं कि आंखों के महादान में सब बढ़ चढ़ के सहयोग करें ताकि मृत्यु के बाद उनकी आंखें किसी और दो लोगों की जिंदगी में रोशनी ला सके। इस मौके विश्व जागृति मिशन के सदस्य विनय गुप्ता, डॉ मोती कपलिष, बलजिंदर शर्मा, विनय सूद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *