लोहड़ी पर्व मनाने को लेकर भारत विकास परिषद महिला विंग की बैठक हुई।
बस्सी पठान (उदय): भारत विकास परिषद शाखा बस्सी पठाना की महिला विंग की बैठक महिला अध्यक्ष श्रीमती मिनुन बाला के नेतृत्व में प्राचीन शिव मंदिर के पास पटवार खाने में हुई, जिसमें भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार भंडारी विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में लोहड़ी के पावन पर्व को मनाने पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से श्रीमती आंचल शर्मा एवं श्रीमती हितू सुरजन को परियोजना प्रमुख चुना गया। वृद्ध आश्रम में सेवा प्रकल्प स्थापित करने के लिए श्रीमती रमेश कुमारी एवं श्रीमती मनु सागर को परियोजना प्रमुख के रूप में चुना गया। श्रीमती मीन बाला ने कहा कि भारत विकास परिषद के महलां विंग द्वारा हर वर्ष लोहड़ी का पवित्र त्योहार बड़ी श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। लोहड़ी का त्यौहार खुशहाली का प्रतीक है और इस त्यौहार को सभी लोग मिलकर मनाते हैं और आपसी भाईचारा कायम रहता है। लोहड़ी पर आग जलाकर पूजा की जाती है। महिला अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित मनोज कुमार भंडारी एवं सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया| इस अवसर पर सेवा प्रमुख श्रीमती कुलदीप कौर, संपर्क प्रमुख श्रीमती निधि भंडारी, श्रीमती वीना कुमारी, श्रीमती सुखप्रीत कौर, श्रीमती मनीषा अरोड़ा, श्रीमती डिंपल रानी, श्रीमती नीना बंदा एवं अन्य महिला सदस्य उपस्थित रहीं।