Mandi Gobindgarh

देश भगत यूनिवर्सिटी में शहीदी पर्व पर करवाया गया विशेष व्याख्यान


मंडी गोबिंदगढ़ (रूप नरेश): देश भगत यूनिवर्सिटी द्वारा साहिबजादा बाबा ज़ोरावर सिंह जी, साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी एवं माता गुजर कौर जी के शहीदी पर्व को समर्पित एक प्रेरणादायक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी की महान कुर्बानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जो उनके साहस, अटूट विश्वास और धर्मनिष्ठा के शाश्वत संदेश को दर्शाती हैं।

इस कार्यक्रम की अगुवाई देश भगत यूनिवर्सिटी के माननीय चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह तथा प्रो-चांसलर डॉ. तजिंदर कौर ने की। कार्यक्रम को विशेष अतिथियों की उपस्थिति से और भी गरिमा मिली, जिनमें चढ़दी कला टाइम टीवी के डायरेक्टर सरदार अमृतपाल सिंह दर्दी, चढ़दी कला टाइम टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार हरप्रीत सिंह, गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब, सरी के प्रधान सरदार महिंदर सिंह तथा होका टीवी के फिल्म निर्देशक सरदार पारुल प्रीत सिंह शामिल थे। इसके अतिरिक्त यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी, फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की शुरुआत डीबीयू के प्रो वाइस-चांसलर प्रो. अमरजीत सिंह के औपचारिक स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने शहीदी पर्व के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर होका टीवी द्वारा शहीदी जोड़ मेल पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें साहिबजादों और माता गुजरी जी की अद्वितीय कुर्बानियों तथा उनकी अमर विरासत को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों एवं अन्य प्रमुख वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए सिख इतिहास पर गहन विचार साझा किए तथा वीरता, त्याग और अडिग विश्वास जैसे शाश्वत मूल्यों पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से आज के समाज, खासकर युवा पीढ़ी के लिए इन शिक्षाओं की प्रासंगिकता पर जोर दिया।
देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह ने सम्मान एवं कृतज्ञता के प्रतीक स्वरूप अतिथियों और प्रमुख वक्ताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर डॉ. सुरजीत कौर पथेेजा, डायरेक्टर परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड मीडिया भी उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का समापन फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज एंड लेंगुएज के प्रो. राम सिंह गुरना द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *