Sirhind

विश्व जागृति मिशन सरहिंद के प्रयास से स्वर्गीय श्रीमति सुरिंदर कौर पत्नी धर्म सिंह भूतपूर्व सेवा दल संचालक निरंकारी मिशन सरहिंद की नेत्रदान प्रक्रिया पूर्ण की

सरहिंद, रूप नरेश: विश्व जागृति मिशन सरहिंद के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री विनय गुप्ता और श्री जगदीश वर्मा जी के विशेष प्रयासों से स्वर्गीय श्रीमति सुरिंदर कौर जी का नेत्रदान पी.जी.आई. चंडीगढ़ की डॉक्टर्स की टीम द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।

स्वर्गीय श्रीमती सुरिंदर कौर के नेत्रदान करवाने के समय उनके रिश्तेदार श्री ज्ञान सिंह, अमरीक सिंह, प्रेमा कुमारी, अमृत कौर, गुरप्रीत कौर और समस्त धीमान परिवार के साथ-साथ निरंकारी मिशन के डॉक्टर एस रोहटा,डॉक्टर गुरपाल भल्ला, प्रेम सिंह, डॉक्टर गुरप्रीत सिंह, गुरमीत भल्ला, राकेश सोनू, हंसराज तलानीआ, केसर सिंह, अवतार सिंह, रतन चंद, मंगल सिंह समेत बहुत सी निरंकारी मिशन की संगत हाजिर थी।

विश्व जागृति मिशन सरहिंद, निरंकारी मिशन संगत सरहिंद और स्वर्गीय सुरेंद्र कौर के सभी पारिवारिक सदस्य तथा रिश्तेदारों का इस कार्य में सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद करता है।

आइए, इस महान कार्य से प्रेरणा लेकर हम सभी भी नेत्रदान का संकल्प लें और किसी की जिंदगी में रोशनी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *