Mandi Gobindgarh

निरंकारी मिशन द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’ परियोजना के तहत मंडी गोबिंदगढ़ में चलाया गया सफ़ाई अभियान 

मंडी गोबन्दगढ़ (जगदीश अरोड़ा): प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ की परियोजना के तृतीय चरण में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के आदेश अनुसार आज ब्रांच मंडी गोबिंदगढ़ के सेवादल भाई- बहनों ने ब्रांच संयोजक डॉ हरप्रीत सिंह की देख रेख में अमलोह रोड सुए के आस पास की सफ़ाई की गई।

संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ, इस वर्ष तृतीय चरण को और अधिक व्यापक,प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है, ताकि यह अभियान निरंतर विस्तार पाकर समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक सशक्त लहर उत्पन्न करे। 

संत निरंकारी मंडी गोविन्दगढ़ ब्रांच के संयोजक डॉ हरप्रीत सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया । इस महाअभियान की यह अभूतपूर्व व्यापकता इसे एक ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करेगी, जिससे जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश और अधिक प्रभावशाली रूप से जन-जन तक पहुंचेगा। 

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अक्सर यही प्रेरणा देते हैं कि हम इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोड़कर जाएं। यह अभियान उसी संकल्प का एक साकार स्वरूप है, जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर नगर कौंसल के प्रधान हरप्रीत सिंह प्रिंस, अशोक शर्मा के इलावा शहर के कई पतबंते सजनों ने इस कार्य की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *