EntertainmentMandi Gobindgarh

म्युजिकल लवर्स कल्ब ने करवाई दसवीं कराओके संगीतमई शाम

मंडी गोबिंदगढ़ (रूप नरेश): बीते दिनी स्थानीय मंडी जिमख़ाना क्लब में म्युजिकल लवर्स कल्ब द्वारा दसवीं कराओके संगीतमई शाम का आयोजन किया गया। इस संगीतमई शाम की शुरुआत मां सरस्वती को नमन कर और ज्योति प्रचंड करने के बाद राष्ट्रीय गान के साथ साथ लायन महेश पाठक द्वारा गाई सरस्वती वंदना के साथ की गई।

इस संगीतमई शाम में खास मेहमान सुभाष गुप्ता, इंद्रजीत खुराना, सूरज प्रकाश, सुरिंदर क्वात्रा, अरुण मडकन, मनजीत सिंह सोढ़ी , जालन्धर से राकेश अरोड़ा व् पूजा अरोड़ा आदि भी मौजूद थे । इस संगीतमई शाम में पटियाला, चण्डीगढ़, मॉरिंडा, समाना, अम्बाला, लुधियाना, व मंडी गोबिंदगढ़ के गायकों ने अपनी मधुर आवाज में गीत गाकर आए हुए सभी श्रोतायों का मन जीत लिया । कल्ब अध्यक्ष जगदीश अरोड़ा ने सरहिंद के चाइल्ड गायक रोशन शर्मा के साथ फ़िल्म “एक ही भूल” का गाना “ ऐ राजू ओ डैडी” गाकर श्रोताओं की खुब वाहवाही लुटी । इस के अलावा वारिंदर धीमान और लुधियाना से सपना देव गुप्ता ने फ़िल्म बातों बातों में का गाना “ ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा”, सिरहिंड से बलजीत सिंह व् कीर्ति स्यान ने फ़िल्म काला पत्थर का “एक रास्ता है ज़िंदगी” गाकर श्रोताओंका मन जीत लिया इनके इलावा दिलजीत ठुकराल, हरपाल सोढ़ी, अमित सहगल , रजिंदर धीमान, कल्पना गुप्ता , दीपिका चावला, सोनिका अंबाला , नवनीत अंबाला, हरलीन, हेमलता सोढ़ी, मधु सूदन, नवेता शर्मा , बलदेव कृष्ण,परवीन मोंगा , मनदीप सिंह, प्रियंका सिंह, डॉ नवीन कुमार, दलजीत बतरा, तरुणजोत आदि ने गीत गाकर इस शाम को संगीतमई शाम बना दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *