नेत्रदान महादान
सरहिंद, रूप नरेश: आज विश्व जागृति मिशन के विनय गुप्ता प्रोजेक्ट चेयरमैन(नेत्रदान) के प्रयास से श्रीमती राजकुमारी पत्नी स्वर्गीय श्री हंसराज गुप्ता जी की मृत्यु के बाद उनकी आंखें दान करवाई गई। नेत्रदान पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर्स डा. आतिश, डॉ मुकेश की टीम द्वारा किया गया। मिशन नेत्रदानी परिवार के सदस्यो पुत्र हरीश गर्ग, पुत्र राजेश गर्ग और रिश्तेदारों का धन्यवाद करती है। इस मौके चेयरमैन ने कहा कि मैं सारे शहर निवासियों से विनती करता हूं कि आंखों के महादान में सब बढ़ चढ़ के सहयोग करें ताकि मृत्यु के बाद उनकी आंखें किसी और दो लोगों की जिंदगी में रोशनी ला सके।
इस मौके विश्व जागृति मिशन के सदस्य जगदीश वर्मा, राकेश गुप्ता, विनय गुप्ता, डिप्टी सिंगला, डॉ मोती कपलिष और शहर के गणमान्य सदस्य शशि भूषण गुप्ता, सतीश अग्रवाल, एडवोकेट सतपाल गर्ग, एडवोकेट हर्षित सिंगला उपस्थित थे।