Punjab

धरती और वृक्ष एक सिक्के के दो पहलू : राजन शर्मा 

फतेहगढ़ साहिब, रूप नरेश: वृक्षों के साथ ही धरती का शृंगार है ।धरती और वृक्ष एक सिक्के के दो पासे है। इन विचारों का प्रगटावा इंटरनैशनल वातावरण प्रचारक और जिला फतेहगढसाहिब की धरती से स्टेट अवार्ड प्राप्त लेक्चरर राजन शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि वृक्षो का मानव जीवन में बहुत महत्व है। इस लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। वृक्ष धरती का क्षृंगार है। उन्होंने कहा कि मानव और पशु, पक्षी, जानवर एक ही क्षृखला के तहित वृक्षों का सहारा ले कर जीवन में आगे बढ़ते हैं। राजन शर्मा ने कहा कि जहां पर वृक्ष आक्सीजन देते हैं वहीं पर विभिन्न स्रोतों से वातावरण में आई कार्बन डाइऑक्साइड आदि को जज़्ब करने की शक्ति रखते हैं। इस लिए हमें वृक्ष लगाने और लगे वृक्षों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *