नेत्रदान महादान है- विनय गुप्ता
सरहिंद, रूप नरेश: विश्व जागृति मिशन और श्री कृष्णा सेवा समिति के विनय गुप्ता प्रोजेक्ट चेयरमैन(नेत्रदान) के प्रयास से श्री कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र श्री ओम प्रकाश ( भारत ट्रांसपोर्ट वाले) मेंबर विश्व जागृति मिशन जी की मृत्यु के बाद उनकी आंखें दान करवाई गई। नेत्रदान पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर्स डा. शिवेंद्र राय की टीम द्वारा किया गया। विनय गुप्ता प्रोजेक्ट चेयरमैन ने बताया कि श्री कृष्ण कुमार गुप्ता जी ने नेत्रदान के लिए लोगों को बहुत जागृत किया था और बहुत लोगों के नेत्रदान भी करवाए थे। मिशन नेत्रदानी परिवार के सदस्यो का धन्यवाद करती है। उन्होंने कहा कि मैं सारे शहर निवासियों से विनती करता हूं कि आंखों के महादान में सब बढ़ चढ़ के सहयोग करें ताकि मृत्यु के बाद उनकी आंखें किसी और दो लोगों की जिंदगी में रोशनी ला सके।
श्री कृष्ण गुप्ता जी के स्वर्गवास होने पर उनकी आंखें दान करने पर उनके परिवार को विश्व जागृति मिशन सरहिंद के सदस्य द्वारा सम्मान चिह्न दिया गया।
इस मौके पर सरदार दीदार सिंह भट्टी डॉक्टर हरबंस लाल रवींद्र पुरी अश्विनी गर्ग प्रवीण गुप्ता विजय सिंगला विनय गुप्ता, जगदीश वर्मा ,गुरबख्श बक्शी गुरविंदर सोही, गुरविंदर सिंह ढिल्लों गुरकरण सिंह, शशि भूषण उप्पल देवेंद्र भट्ट, सत्येंद्र नाथ शर्मा,मोतीलाल जी तथा बद्रीनाथ व अन्य गण मान्य सदस्य उपस्थित थे।