Featured

सिविल सर्जन ने आम आदमी क्लीनिक सोना कास्टिंग की औचक चैकिंग

 

मंडी गोबिंदगढ़ – सिविल सर्जन डॉ. दविन्दरजीत कौर द्वारा आम आदमी क्लीनिक सोना कास्टिंग, मंडी गोबिंदगढ़ की औचक चैकिंग की गई। इस मौके पर सब डिवीजनल अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़ के सीनियर मैडीकल अफसर एस.एम.ओ. डॉ. जयदीप चाहल भी साथ थे। चैकिंग आम आदमी दौरान उन्होंने स्टाफ की उपस्थिती चैक की और आम आदमी क्लीनिक द्वारा लोगों को दीं जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और क्लीनिक में आए मरीजों के साथ बातचीत की।

उन्होंने आम आदमी क्लीनिक के कामकाज पर संतुष्टि प्रकट की। उन्होंने समूह स्टाफ को अपनी-अपनी ड्यूटी समय पर तनदेही से निभाने की हिदायत की। उन्होंने फ्लू जैसे लक्षणों वाले मरीजों की ओर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा और मरीजों को दवाएँ क्लीनिक में से ही देने के लिए कहा और जरुरी लैबारटरी टैस्ट भी क्लीनिक में ही करने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि क्लीनिक की साफ- सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने समूह स्टाफ को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए आम लोगों को प्रेरित करने की हिदायत भी की, जिससे आम लोग पंजाब सरकार द्वारा दीं जा रही सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इस मौके पर डॉ. जन्नतवीर कौर, फार्मासिस्ट, क्लिनीकल असिस्टेंट, कोऑर्डिनेटर जसवीर सिंह, और समूह स्टाफ उपस्थित था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *