Punjab

भाविप द्वारा हिंद की चादर श्री गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में करवाई गई भाषण प्रतियोगिता।

बस्सी पठना (उदय) भारत विकास परिषद् शाखा बस्सी पठना द्वारा अध्यक्ष मनोज कुमार भंडारी की अध्यक्षता एवं संस्कार प्रमुख श्री बलदेव कृष्ण एवं प्रकल्प प्रमुख श्री बबलजीत पनेसर की देखरेख में हिंद की चादर श्री गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी सिनीयर स्कैंडरी स्कूल (लडके) बस्सी पठना में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें अलग अलग स्कूलों के विधार्थियो ने भाग लिया। होली हार्ट पब्लिक हाई स्कूल की खुशप्रीत कौर ने प्रथम, सरकारी सिनीयर स्कैंडरी स्मार्ट स्कूल गर्ल्स की रजमीत कौर ने दूसरा एवं गुरु नानक पब्लिक स्कूल के हरवीर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। परिषद् की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विधार्थियो को सम्मान चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और वहीं पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सर्बजीत कौर को भी सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री बलदेव कृष्ण एवं श्री अजय मल्लहोत्रा ने जज की भूमिका बाखूबी निभाई। अध्यक्ष मनोज कुमार भंडारी एवं प्रकल्प प्रमुख बबलजीत पनेसर ने बताया कि परिषद् द्वारा हर वर्ष श्री गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करवाया जाता है। गुरु श्री तेगबहादुर जी का सनातन धर्म की रक्षा हेतु महत्वपूर्ण योगदान रहा है जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी को गुरु जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में जो विधार्थी प्रथम स्थान पर रहा है वो दिनांक 10-12-23, दिन रविवार को रोपड़ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। अंत में परिषद् अध्यक्ष द्वारा सभी स्कूलों एवं सभी विधार्थियो का एवं परिषद् सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सर्बजीत कौर, राज़्य मीडिया प्रमुख श्री जय कृष्ण कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नीरज मल्लहोत्रा, उपाध्यक्ष श्री नीरज गुप्ता, मीडिया प्रमुख राकेश गुप्ता, प्रीतम रबड़, धरमिन्दर बांडा, विकास बांसल आदि गणमान्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *