CHANDIGARH

किशोर कुमार संगीतमई शाम में गायकों ने बांधा समाँ। मंत्रमुग्द हुए श्रोता


चंडीगढ़ ( जगदीश कुमार ): चंडीगढ़ स्थित टैगोर थियेटर में बीती शाम को किशोर कुमार फैन्स एंड चैरिटेबल क्लब सरहिंद द्वारा 10 वीं संगीतमई शाम स्वर्गीय किशोर कुमार की 96 वी जयंती पर कार्यक्रम “बिन फेरे हम तेरे” का आयोजन किया गया जिस में अलग अलग शहरों से आये गायकों ने किशोर कुमार के गीत गाकर शाम को संगीतमई बना दिया और श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मुंबई से ख़ास तौर पर पहुँचे गायक विश्वनाथ मुखर्जी ने “पग घुँगरू बांध मीरा नाची थी” “ मैं हूँ झूम झूम झूम झुमरू” क्लब के प्रधान बलजीत सिंह ने टाइटल सॉंग “ बिन फेरे हम तेरे” “ देखा एक ख़्वाब” वारिंदर धीमान ने “ तेरा मेरा मेरा तेरा मिल गया दिल दिल से” मैडम अरविंदर कौर, इंदरजीत, राज कुमार ने “ देखके तुमको दिल डोला है” जगदीश अरोड़ा ने “ मैं आया हूँ लेके साज़ हाथों में” अमित सहगल और कीर्ति ने “ आप यहाँ आये किस लिए” जगदीप टांडा और राधिका ग्रोवर ने “मैं तेरे प्यार में पागल”” जीवन के हर मोड़ पे” आदि गीत गाकर आये हुए सभी श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी।

इसके इलावा परमिंदर सिंह, मधु सूदन, दलजीत ठकुराल, राजबीर, लखवीर सिंह, शिखा टंडन, सुचेता , सूतापा, डॉ मावी, संचिता, दिवियांशी, नंद किशोर, कल्पना गुप्ता, शुभंगिनी, राजेश कपिल, परवीन मोंगा,अभिजीत, बब्बल अरोड़ा, दीपांशी देहल, अभिजीत शर्मा, ਰਾਜੀਵ ਵਰਮਾ , तनिष्का, प्रिंस आदि गायकों ने भी इस शाम में अपनी गायकी का लोहा मनवाया।

इस मौके मुख्यअतिथि के रूप में सरहिंद के सुनील वर्मा ( ओ पी ज्वेलर्स वाले ) ने सभी गायकों की प्रसंशा करते हुए प्रोग्राम की सफलता के लिए क्लब के प्रधान बलजीत सिंह को वधाई दी और इस शाम को संगीत देने वाले संतोष कटारिया और उसकी सारी टीम को बहुत ही बढ़िया संगीत देने के लिए धन्यवाद किया । क्लब के प्रधान बलजीत सिंह ने आये हुए सभी मेहमानों और श्रोताओं का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि भगवान ने चाहा तो एक बार फिर से ऐसे ही मुलाक़ात होगी। प्रोग्राम में एंकरिंग जागृति सूद ने की और बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ की । इस प्रोग्राम में ख़ास मेहमान ग़ुरूबचन सिंह व् नवनीत कुरुक्षेत्र से , विक्रमजीत व् इंदरमोहन लुधियाना से मनप्रीत शाही व गगनदीप अरोड़ा सरहिंद से जगप्रीत महाजन , पवन कालिया, सुनीता कालिया अशोक अरोड़ा पटियाला से विशेष तौर पर शिरकत की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *