31 अगस्त को किशोर कुमार फैन्स एंड चैरिटेबल क्लब् मनाएगा किशोर कुमार का 96 वा जन्म दिवस
चंडीगढ़ ( जगदीश कुमार ): स्थानीय चंडीगढ़ स्थित टैगोर थियेटर में 31 अगस्त दिन रविवार को किशोर कुमार फैन्स एंड चैरिटेबल क्लब सरहिंद द्वारा स्वर्गीय किशोर कुमार की 96 वी जयंती पर कार्यक्रम “बिन फेरे हम तेरे” का आयोजन किया जाएगा । क्लब के प्रधान बलजीत सिंह ने बताया कि यह हमारी 10 वी संगीतमई शाम है । इस संगीतमई शाम में संगीत संतोष कटारिया दे रहे है और इनके टीम में 22 मेंबर्स है । उन्होंने कहाकि इस संगीतमई शाम में अपनी आवाज़ से श्रोताओं का मन जीतने जो गायक आ रहे है वो मुंबई से विश्वनाथ, पटियाला से अरविन्दर कौर, अभिजीत, बब्बल अरोड़ा, अंबाला से दीपांशी, अभिजीत शर्मा, मंडी गोबिंदगढ़ से जगदीश अरोड़ा, वारिंदर धीमन, सरहिंद से परमिंदर सिंह, मधु सूदन, कीर्ति, समाना से अमित सहगल, चंडीगढ़ से दलजीत , तनिष्का, इनके इलावा जगदीप टांडा, राधिका ग्रोवर, इंदरजीत सिंह, राजबीर, लखवीर सिंह, शिखा टंडन, सुचेता, सूतापा, डॉ मावी, संचिता, दिवियांशी, नंद किशोर, कल्पना गुप्ता, शुभंगिनी, राजेश कपिल, प्रिंस व् राजकुमार आदि इस शाम की शोभा बढ़ायेंगे।
इस संगीतमई शाम के मुख्यअतिथि सुनील वर्मा सरहिंद से और इनके इलावा हरमीत सिंह बतरा, गगन, एडवोकेट मनप्रीत सिंह, केवल कृष्ण भी विशेष तौर पर पहुँच रहे है। स्टेज को संभलने का ज़िमा जागृति सूद को सौंपा गया है। प्रोग्राम शाम 4:30 बजे शुरू होगा और इस प्रोग्राम की एंट्री फ्री रहेगी।