Featured

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानियत इस दिवाली लेकर आ रही है तूफ़ान, टीज़र हुआ रिलीज़

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानियत इस दिवाली लेकर आ रही है तूफ़ान, टीज़र हुआ रिलीज़


हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस का दौर चल रहा है और इसी बीच हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अपनी नई फिल्म एक दीवाने की दीवानियत लेकर इस दिवाली बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। मिलाप मिलन ज़वेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीज़र आज रिलीज़ हुआ है, जिसमें प्यार, जुनून और धोखे से भरी कहानी की झलक मिलती है।

यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसके साथ ही प्ले डीएमएफ के फाउंडर अंशुल गर्ग बतौर निर्माता अपनी शुरुआत कर रहे हैं। इस मौके पर अंशुल कहते हैं, “दीवानियत ऐसी भावनाओं की कहानी है जो बहुत गहरी और यादगार हैं। टीज़र में उसी आग की झलक है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसकी तीव्रता से वैसे ही जुड़ेंगे जैसे उन्होंने इसके गानों से जुड़ाव महसूस किया है।”

एक दीवाने की दीवानियत की कहानी मशहूर लेखक मुश्ताक शेख ने लिखी है और इसमें मिलाप भी सह-लेखक हैं। राघव शर्मा इसके सह-निर्माता हैं। टीज़र दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जो मोहब्बत, टूटे दिल और दीवानगी से भरी हुई है। इसमें रोमांस, जलन, गुस्से और धोखे की झलक मिलती है, जो कहानी को और रोमांचक बनाती है।

फिल्म में पहली बार हर्षवर्धन और सोनम की जोड़ी साथ नजर आएगी और उनकी केमिस्ट्री पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *