134 निरंकारी श्रदालुओं ने किया रक्त दान
मंडी गोबिंदगढ, जगदीश अरोड़ा: बीते दिनी जी टी रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिस में 134 निरंकारी श्रदालुओं ने अपना रक्त दान किया । इस शिविर में रजिंद्रा हॉस्पिटल पटियाला से डॉ विनय , डॉ चिरन व् टीम मेंबर्स ने अपना योगदान दिया । इस शिविर का उदघाटन पटियाला जोन के ज़ोनल इंचार्ज भाई साहब राधे श्याम जी राजपुरा वालों ने किया ।
मंडी गोबिंदगढ़ ब्रांच के इंचार्ज डा. हरप्रीत सिंह ने शिविर में पहुंचने पर रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ हरप्रीत ने बताया कि निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने विचारों में कहा था कि बाबा गुरबचन सिंह जी के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं से हमें प्रेरणा लेते हुए मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। इसके अतिरिक्त सत्गुरू माता जी ने बाबा हरदेव सिंह जी की अहम सिखलाईयों का भी जिक्र किया था कि रक्तदान के माध्यम द्वारा मानवता की सेवा में हम अपना बहुमूल्य योगदान देकर किसी की जान बचा सकते है। यदि हम शरीर रूप में अपनी सेवाओं को निभाने में किसी कारण असर्मथ हैं और हम रक्तदान भी नहीं कर पा रहे, तो भी हमारी सेवा की भावना स्वीकार्य है।