केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा डेट मुख्यालय सेक्टर 43 चण्डीगढ परिसर में एक भव्य योग कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चण्डीगढ, रूप नरेश: दिनांक 21 जून 2025 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 13 वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा डेट मुख्यालय सेक्टर 43 चण्डीगढ परिसर में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
योग सत्र की शुरुआत प्रात: मुख्य अतिथि 13 वीं वाहिनी कमाण्डेंट श्रीमति कमल सिसोदिया के आगमन पर हुई । इसके पश्चात योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन मे सभी जवानों ने योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया । इस अवसर पर बाहर से आए हुए प्रशिक्षकों तथा बल के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
13 वीं वाहिनी कमाण्डेन्ट श्रीमति कमल सिसोदिया स्वयं योगा व मेडिटेशन का गत् 20 वर्षों से अभ्यास करती है एवं स्वयं जवानों को इसका अभ्यास समय समय पर करवाती रहती है । इस अवसर पर योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सीसोदिया मैडम ने कहा कि “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा का समन्वय है। यह हमें मानसिक शांति, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है जो कि एक सुरक्षा बल के जवान के जीवन में अत्यंत आवश्यक है”। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आज के व्यस्त जीवन मे योग से निरोगी काया प्राप्त करने के बारे मे भी संबोधित किया। श्रीमती सीसोदिया ने कार्मिकों को योग को अपनाने व दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
तत्पश्चात कमाण्डेन्ट महोदय के द्वारा योग दिवस पर बाहर से आए योग प्रशिक्षकों को प्रशंसा पत्र तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। अंत में योग मे भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों का धन्यावाद ज्ञापन किया गया ।