श्री नंगली आश्रम सरहिंद में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री नंगली निवासी भगवान जी का पावन जन्मोत्सव मनाया गया
सरहिंद, रूप नरेश: श्री नंगली आश्रम सरहिंद में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री नंगली निवासी भगवान जी का पावन जन्मोत्सव आश्रम के अध्यक्ष संत श्री धर्म आराधना नन्द जी महाराज जी के सानिध्य में बड़ी धूम धाम से मनाया गय।
सभी शहर की संगत और दूर दराज से संगत ने इस शुभ अवसर पर पहुंच कर श्री गुरुमहाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम 1फरवरी को रात्रि जागरण 10 बजे से प्रात 4 बजे तक हुआ। उसके बाद 2 फरवरी को आश्रम पर ध्वजारोहण के पश्चात शुभ सत्संग हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने भाव और संत महापुरुषों के आशीर्वचन ग्रहण कर जीवन कृतार्थ किया। सत्संग समाप्ति उपरांत लंगर का प्रसाद वितरित किया गया।