CHANDIGARH

एनजीओ एक कदम मानवता की ओर सोसाइटी ने स्पेशल बच्चों के साथ बनाई छेवी साल गीरा

चंडीगढ़, रूप नरेश: एनजीओ एक कदम मानवता की ओर सोसाइटी ने समर्थ जिओ रेजिडेंशल केयर सैक्टर 15 चंडीगढ़ में संस्था की छेवी साल गिरा स्पेशल बच्चों के साथ बनाई । बच्चों को केक, बिस्कुट, फ्रूटी और फल खाने के लिए वितरित किए गए। संस्था की शुरुआत 8 नवम्बर 2018 को की गई थी। संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला के हस्पतालों में इमरजेंसी में रक्त और प्लेटलेट के लिए रक्त दाताओं को उपलब्ध करवाती हैं और साथ ही ग़रीब बहनों का विवाह करवाना ,लंगर लगाना, जरूरत मंद मरीजों को पीजीआई में दवाइयां उपलब्ध करवाती हैं। संस्था के सदस्यों में मोहन कागड़ा, साहिल गौतम, सुशील शर्मा, राम कौशिक, सुरेंद्र, जयदीप, मुकेश, नवीन, मनप्रीत, गुरविंदर, रचिता, दिव्या, लक्ष्मी नवी और शालिनी जी मौजूद हुए जिन्होंने बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बांटे

अगर कोई संस्था से जुड़ना चाहते हैं तो संस्था के नंबर 8968322399, 9779522399, 9466907729 पर अपना नाम, ब्लड ग्रुप और शहर लिख के वाट्सअप पर मैसेज करके संस्था से जुड़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *