पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाके पर 2 करोड़ 13 लाख रुपए बरामद
खन्ना: सथनीय नेशनल हाईवे पर प्रिसटाइन माल के पास लगने वाले हाईटेक नाके पर खन्ना पुलिस के हाथ सफलता लगी। यहां एक गाड़ी में सवार परिवार के पास से 2 करोड़ 13 लाख रुपए बरामद किए गए। इतनी बड़ी रकम को लेकर परिवार के पास कोई दस्तावेज नहीं था। जिसके चलते खन्ना पुलिस ने यह मामला इनकम टैक्स को अगली जांच के लिए सौंप दिया। जानकारी के अनुसार
पटियाला की तहसील राजपुरा के गांव राजगढ़ के रहने वाले इस परिवार ने सफर के दौरान महिलाओं को भी पैसे पकड़ा रखे थे ताकि वे पकड़े न जा सकें। एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज जगजीवन राम की अगुवाई में नाके पर गाड़ी को रोका गया। शक होने परल तलाशी ली गई तो 2 करोड़ 13 लाख रुपए मिले। थाना में इसकी रपट भी दर्ज कर ली गई है। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम जमीन के सौदे से संबंधित है। जिसे एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार कार में सवार पूर्ण सिंह के पास 90 लाख रुपए, उसके बेटे वनदीप सिंह के पास 25 लाख रुपए, वनदीप की पत्नी जसपिंदर कौर के पास 25 लाख रुपए, कुलविंदर कौर केपास 50 लाख रुपए, जतिंदर कौर केपास 6 लाख 76 हजार रुपए थे। कुल 2 करोड़ 13 लाख रुपए बरामद किए गए।